नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। वायु सेना कमांडरों का सम्मेलन (एएफसीसी) 22-24 जुलाई को वायु मुख्यालय (वायु भवन) नई दिल्ली में होगा, जिसमें एयरफोर्स के कमांडर्स ‘अगले दशक में आईएएफ’ विषय पर चर्चा करके अगले दशक के लिए भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने का रोडमैप तैयार करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 22 जुलाई को एएफसीसी का उद्घाटन करेंगे। रक्षा सचिव और सचिव रक्षा उत्पादन भी मौजूद रहेंगे।
वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान वायुसेना के मौजूदा परिचालन और तैनाती पर चर्चा होगी। इसके साथ अगले दशक में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने की कार्ययोजना को फाइनल टच दिया जाएगा। एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया 22-24 जुलाई को सात आईएएफ कमांड के प्रमुखों के साथ कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वायुसेना के शीर्ष अधिकारी पूर्वी लद्दाख की 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ परिचालन स्थिति पर विचार-मंथन करेंगे। फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों की तेजी से तैनाती और भविष्य के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।