मेरठ, 11 अगस्त (हि.स.) । दो सौ तिरसठ करोड़ रुपये के टैक्स चोरी का आरोपित कंपनी का डायरेक्टर दिल्ली के एम्स अस्पताल से फरार हो गया। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। मेरठ के एसएसपी ने आरोपित को ले जाने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
नोएडा में पूर्वी पान मसाला कंपनी के डायरेक्टर मनोज अरोड़ा को केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दो वर्ष पूर्व टैक्स चोरी के आरोप में पकड़ा था। उस पर 263 करोड़ रुपये का टैक्स चोरी करने का आरोप है। यह मामला मेरठ की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में चल रहा था। मनोज को हार्ट की बीमारी है। उसका दिल्ली के एम्स में उपचार चल रहा था।
एम्स में एंजियोग्राफी और इकोकार्डियोग्राफी कराने के लिए मेरठ से हेड कॉन्स्टेबल ज्वाला सिंह, सिपाही अरुण और संदीप की टीम मनोज अरोड़ा को लेकर शनिवार को गई थी। एम्स में मनोज को छोड़कर तीनों पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए निकल गए। मौका देखकर मनोज अरोड़ा वहां से फरार हो गया। जब तीनों पुलिसकर्मी वापस आए तो मनोज गायब था। उन्होंने कई घंटे तक मनोज की तलाश की। उसके नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित की तलाश तेज कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। दिल्ली पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात एसएसपी मेरठ अजय साहनी को बताई। एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तीनों पुलिसकर्मियों को जांच कराकर बर्खास्त किया जाएगा।