काबू में दिल्ली एम्स में लगी आग , कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कन्वर्जेंस ब्लॉक में बुधवार देर रात लगी आग को दमकल कर्मियों ने काबू में कर लिया है। दमकल विभाग की 22 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एम्स के एक डॉक्टर ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि आग एम्स के 9वें तल पर लगी थी। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोक लिया है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं।
आग अस्पताल के कन्वर्जेंस ब्लॉक में लगी थी। यहां विभिन्न प्रयोगशालाएं और जांच अनुभाग हैं। दमकल विभाग के हवाले से आई खबर के अनुसार उन्हें रात 10.32 बजे अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि आग रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें काफी तेजी से फैल रही थीं, लेकिन दमकल कर्मियों ने उसे काफी मशक्कत के बाद काबू में कर लिया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग अब नियंत्रण में है।