बिहार उपचुनाव : पहली बार एआईएमआईएम का खाता खुला, किशनगंज सीट पर बाजी मारी

0

किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में  कुल मतदान 169962 हुआ जिसमें एआईएमआईएम प्रत्याशी को 70469 वोट मिले। जबकि दूसरे स्थान पर एनडीए उमीदवार बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को 60258 मत मिले।



किशनगंज, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा उपचुनाव में असरूद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का पहली बार खाता खुला है। किशनगंज विधानसभा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार कमरुल हुदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार स्वीटी सिंह को 10211 मतों से पराजित किया।
गुरूवार को मतों की गिनती के बाद स्थानीय बाजार समिति मतगणना केन्द्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने नतीजे की आधिकारिक घोषणा की।
किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में  कुल मतदान 169962 हुआ जिसमें एआईएमआईएम प्रत्याशी को 70469 वोट मिले। जबकि दूसरे स्थान पर एनडीए उमीदवार बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को 60258 मत मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी सईदा बानो 25285 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं।
एआईएमआईएम उम्मीदवार की जीत के बाद विजयी उम्मीदवार कमरुल हुदा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विजय जुलूस निकाला।
बिहार विधानसभा उपचुनाव  में पहली बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपना खाता खोला है। इस नतीजे के बाद आने वाले 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी बेहतर संभावनाओं की तलाश कर सकती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *