गुजरात के बिगड़े हालात संभालने दिल्ली एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया अहमदाबाद पहुंचे
अहमदाबाद, 09 मई (हि.स.)। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले को लेकर चिकित्सकों को मार्गदर्शन देने के लिए नई दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया अपनी टीम के साथ शुक्रवार देर रात वायुसेना के विशेष विमान से अहमदाबाद पहुंचे। केंद्र सरकार ने राज्य और खासकर अहमदाबाद में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली से डॉक्टरों की टीम भेजने का फैसला लिया। आज सुबह 9 बजे डॉ. रणदीप गुलेरिया अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे।
इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य सचिव डॉ. जयंती रवि, डॉ. एमएम प्रभाकर, बीजे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रणय शाह सहित वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ कोरोना के उपचार और व्यवस्था के बारे में बैठक की। डॉ. गुलेरिया एसवीपी अस्पताल भी जाएंगे और शाम 5 बजे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे।
गुजरात में अभी भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। अहमदाबाद गुजरात में कोरोना का केंद्र बन गया है। अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में 5,200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन सबके बीच, गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर एम्स (दिल्ली) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सुनेजा हालातों का जायजा लेने अहमदाबाद आए हैं। सिविल और एसवीपी अस्पताल का दौरा करने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों का मार्गदर्शन करेंगे। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सुनेजा डॉक्टरों, नर्सों और रोगियों के साथ चर्चा करेंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर देश के नामी व श्रेष्ठ चिकित्सकों को अहमदाबाद भेजने का अनुरोध किया था। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और अहमदाबाद के कोविड अस्पताल का दौरा करने वाले एक डॉक्टर ने दो दिन पहले कोरोना के बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी की थी। डॉ. गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना अभी तक देश में शीर्ष पर नहीं पहुंचा है। कोरोना के मामले शीर्ष पर जून-जुलाई में पहुंचेंगे और इन महीनों में कोरोना मामलों में वृद्धि होगी।