एम्स दिल्ली में पहली बार ओपीडी सेवाओं को किया गया बंद
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। अपने इतिहास में पहली बार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) ने विशेष और सभी नए और अनुवर्ती पंजीकरण सहित ओपीडी सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। यह आदेश 24 मार्च से लागू होगा। इससे पहले प्रीमियर संस्था ने 23 मार्च से रोगियों के नियमित रूप से वॉक-इन ओपीडी रजिस्ट्रेशन को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया था ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके।
सोमवार को नए सर्कुलर में कहा गया है कि अब सभी ओपीडी सेवाएं, विशेष सेवाएं, एम्स अस्पताल में सभी नए रोगियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 24 मार्च से सभी केंद्र बंद रहेंगे। एम्स ने शुक्रवार को 21 मार्च से सभी टाली जाने वाली सर्जरी को रोकने की घोषणा की थी और केवल इमरजेंसी सर्जरी करने के निर्देश दिए थे। शनिवार से एम्स में गैरजरूरी सर्जरी पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी गैर जरूरी मरीजों की तादाद को कम करने के लिए ओपीडी को भी कम किया गया है।