नकली बैंक गारंटी देने के कारण आई-लीग से रद्द हुई हैदर्या एफसी की भागेदारी
नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने नकली बैंक गारंटी देने के जुर्म में हैदर्या स्पोर्ट्स कश्मीर एफसी को आई-लीग से बाहर कर दिया है।
एआईएफएफ ने कहा कि आई-लीग क्वालिफायर 2021 के सभी हितधारकों को सूचित किया गया है कि हैदर्या स्पोर्ट्स कश्मीर एफसी द्वारा प्रस्तुत बैंक गारंटी की वास्तविकता के बारे में कई शिकायतें प्राप्त होने पर, फेडरेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एआईएफएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “जांच से पता चला है कि इस प्रकार प्राप्त बैंक गारंटी वास्तविक नहीं थी और बैंक गारंटी आधिकारिक तौर पर उसमें नामित बैंक द्वारा जारी नहीं की गई थी।”
बता दें कि लीग में भाग लेने के योग्य होने के लिए बैंक गारंटी अनिवार्य आवश्यकताओं में से एक थी, जिसे एक निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किया जाना था। उक्त समय सीमा अब समाप्त हो गई है और उक्त क्लब द्वारा अनिवार्य आवश्यकता को पूरा नहीं किया गया है। उसी को देखते हुए लीग में हैदर्या की भागीदारी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है।