पुरूष विश्व मुक्केबाजी : रोहित मोर और आकाश सांगवान ने जीत के साथ की शुरूआत
बेलग्रेड, 26 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाज रोहित मोर और आकाश सांगवान ने 2021 एआईबीए पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले दिन जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की।
प्रतिष्ठित इवेंट में पदार्पण करते हुए, रोहित ने सोमवार को 57 किग्रा के शुरुआती दौर के मैच में ओलंपियन जीन कैसेडो को 5-0 से हराकर भारत को विजयी शुरूआत दिलाई। 20 वर्षीय रोहित ने अपनी ऊंचाई का अच्छा उपयोग किया और 2021 टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले इक्वाडोर के मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया।
इसके बाद आकाश ने 67 किग्रा बाउट में तुर्की के अदेम फुकरान के खिलाफ एकतरफा मैच में 5-0 से जीत दर्ज की। 21 वर्षीय आकाश ने मुक्केबाजी के अच्छे आक्रमण के साथ-साथ रक्षात्मक कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
राउंड ऑफ 32 में रोहित का सामना बोस्निया और हर्जेगोविना के एलेन रहीमिक से होगा जबकि आकाश का सामना गुरुवार को जर्मन मुक्केबाज डेनियल क्रोटर से होगा।