अहमदाबाद की जाइडस कैडिला को भी मिली कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण की मंजूरी
अहमदाबाद, 03 जुलाई (हि.स.)। कोरोना का प्रकोप पूरे देश में व्याप्त है। कोरोना से बचाव के लिए दुनियाभर के विशेषज्ञ कोरोना की वैक्सीन विकसित करने के प्रयास कर रहे हैं। यह पांच दिन में यह देश में दूसरा टीका है, जिसे सरकार ने परीक्षण की स्वीकृति प्रदान की है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने अहमदाबाद की जाइडस कैडिला हेल्थकेयर लि. की वैक्सीन को मानव परीक्षण करने मंजूरी दे दी है। इससे पहले डीसीजीआई ने हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक को कोवाक्सिन के फेज-1 और फेज-2 के मानव परीक्षणों के लिए मंजूरी दी थी।
अहमदाबाद की जाइडस कैडिला हेल्थकेयर लि. ने कोरोना की वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है। इस पर डीसीजीआई ने इस कंपनी की वैक्सीन को चरण -1 और चरण -2 के तहत मानव परीक्षणों को मंजूरी दी गई है। इस नैदानिक परीक्षण पूरा करने में लगभग तीन महीने लग सकते हैं। कंपनी का दावा है कि जानवरों पर इस टीके का परीक्षण सफल रहा है, जिसके आधार पर कंपनी को अगले चरण में काम करने की अनुमति दी गई है। अब कंपनी जल्द ही मानव पर वैक्सीन के परीक्षण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करेगी।
कोरोना से देश में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डीसीजीआई ने इस वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण करने को मंजूरी दी है। इससे पहले डीसीजीआई ने हैदराबारद की भारत बायोटेक की विकसित कोवाक्सिन वैक्सीन का मानवाें पर परीक्षण करने की अनुमति दी थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार वैक्सीन का मानव परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होगा।