भारत-भूटान में जल विद्युत परियोजना को लेकर समझौता

0

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूटान के साथ 600 मेगावाट की खोलोंगछु जल विद्युत परियोजना से संबंधित समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किया। यह भारत और भूटान के बीच पहला संयुक्त हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट होगा। समझौता भूटान सरकार और खोलोंगछु हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड के बीच हुआ है। परियोजना के 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है।
खोलोंगछु हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड एक संयुक्त उद्यम है जो भूटान के ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन (डीजीपीसी) और भारत के सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के बीच गठित है। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और भूटान के बीच के संबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनोखा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भौगोलिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जुड़ाव है और हमारा एक साझा वैश्विक दृष्टिकोण है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *