दबंगों ने गोली मारकर की हत्या आगरा में विवाद सुलझाने पहुंचे उपनिरीक्षक को

0

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, शहीद दारोगा प्रशांत के परिवार को दी जायेगी नौकरी – योगी आदित्यनाथ.



आगरा, 24 मार्च (हि.स.)। जनपद के खंदौली थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को दो भाईयों के विवाद को सुलझाने पहुंचे उपनिरीक्षक को गोली मार दी गई। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने बताया कि खंदौली थाना क्षेत्र स्थित गांव नेहर्रा में दो सगे भाइयों के बीच आलू खोदने को लेकर विवाद चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर खंदौली थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रशांत यादव सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने लगे।
इस दौरान एक भाई ने तमंचे से फायर कर दिया जो उपनिरीक्षक प्रशांत यादव को लग गई। दारोगा को गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई और हमलावर फरार हो गया। इस बीच सिपाहियों ने सूचना अन्य अधिकारियों को देते हुए घायल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी ने बताया कि गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। हत्यारे की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *