मथुरा, 09 नवम्बर (हि.स.)। राम मंदिर बनने के फैसले आने के बाद कृष्ण की नगरी में रहने वाले ब्रजवासियों ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है। इसी के साथ अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। तीनों जोन में सुरक्षाकर्मियों को सतर्क और सजग रहते हुए संदिग्ध पर पूरी निगाह रखते हुए कार्रवाई की निर्देश दिए हैं।
राम मंदिर निर्माण किए जाने का फैसला शनिवार पूर्वान्ह सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है, जिसके तहत मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन अलग से दी गई है। बीती रात से ही अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। तीनों जोन में सुरक्षाकर्मियों को सतर्क और सजग रहते हुए संदिग्ध पर पूरी निगाह रखते हुए कार्रवाई की निर्देश दिए हैं। अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। हालांकि मंदिरों में प्रतिदिन की तरह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अयोध्या भूमि विवाद के फैसले को लेकर ही शनिवार सुबह से श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके को रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन में बांटकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं, ब्लैक कमांडो, पीएसी और स्थानीय पुलिस के साथ ही आरएएफ द्वारा तैनात है। फिलहाल तो अभी शांति है।