भोपाल, 07 अगस्त (हि.स.)। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ होती नजर आ रही है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जहां इस फैसले के विरोध में है, वहीं पार्टी के अंदर से इसके समर्थन में भी आवाजें उठ रही हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व महासचिव जर्नादन द्विवेदी पहले ही सरकार के फैसले का समर्थन कर चुके हैं। इन सबके बाद अब मप्र के चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने भी केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए अनुच्छेद 370 हटाने जाने पर बधाई देते हुए, फैसले को उचित बताया है।
बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह ने केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर के वर्तमान हालातों की कल्पना भी नहीं की होगी, इसलिए उन्होंने अनुच्छेद 370 लगाया था। जो हालात आज कश्मीर में बने हैं उसे देखते हुए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। लक्ष्मण सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवाद हमेशा से ही कश्मीर की सभ्यता के खिलाफ रहा है। अलगाववादी नेताओं ने यदि मजबूर नहीं किया होता तो शायद धारा 370 लागू रहती। लद्दाख को कश्मीर से अलग करना भी अच्छी कार्रवाई रही। केंद्र सरकार ने वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से बिलकुल उचित कदम उठाया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग करने वाले पुनर्गठन विधेयक का समर्थन किया। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा था ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं। इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि यह निर्णय देश की अखंडता और जम्मू कश्मीर के हित में है।