‘हाउडी मोदी’ के बाद कारोबारी तल्खियां दूर करेंगे पीएम मोदी और ट्रंप
नई दिल्ली/वाशिंगटन, 21 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होने वाली मेगा रैली ‘हाउडी मोदी’ के बाद कारोबार को लेकर दोनों देशों के बीच कोई बड़ा और अहम फैसला हो सकता है। भारत और अमेरिका के बीच हाल के दिनों में कारोबार के क्षेत्र में आई दूरियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़ा कदम उठा सकते हैं। दरअसल अमेरिका-भारत के बीच एक सीमित व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी सितंबर के अंत में हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
इससे पहले ट्रंप ने चीन के साथ समझौता करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, जिसके साथ बहुत लंबे वक्त से उसका ट्रेड वार (व्यापार युद्ध) चल रहा है। इसके साथ ट्रंप अगले हफ्ते जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ भी एक समझौता कर सकते हैं, जिससे जापानी उत्पादों पर शुल्क कम हो सकेगा। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि जब भारत के साथ कारोबार को लेकर अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मोदी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। वहीं, हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है आपको हाउडी मोदी में कुछ बड़ा ऐलान देखने को मिले।
सूत्रों का कहना है कि भारत के साथ जिस समझौते को लेकर चर्चा जारी है, उससे कुछ अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क कम होगा। इससे कुछ भारतीय उत्पादों को अमेरिका में निर्यात करने पर पूर्व की तरजीही व्यवस्था फिर से बहाल होगी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका का भारत के साथ में द्विपक्षीय कारोबार पिछले साल 142 अरब डॉलर का रहा, जो कि उसके चीन के साथ 737 अरब डॉलर के व्यापार का एक छोटा सा हिस्सा मात्र है।