नई दिल्ली, 19 नवम्बर (हि.स.)। नए चीफ जस्टिस एसए बोबडे़ के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में भी बदलाव हुआ है। पिछले 13 वर्षों के बाद ऐसा हुआ है कि कोई महिला जज कॉलेजियम का हिस्सा बनीं है। जस्टिस आर भानुमति कोर्ट की पांचवीं वरिष्ठतम जज होने के नाते कॉलेजियम का हिस्सा बनी हैं।
बीस जुलाई 1955 को जन्मीं जस्टिस भानुमति ने अपनी तमिलनाडु के तिरुपत्तुर, कृष्णागिरी और हरुर मुफस्सिल कोर्ट से 1981 से वकालत की प्रैक्टिस शुरू की थी। 1988 में वे तमिलनाडु हायर ज्यूडिशियल सर्विस के जरिए डिस्ट्रिक्ट जज बनी थीं। उन्हें अप्रैल 2003 में मद्रास हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया। 16 नवम्बर 2013 को जस्टिस भानुमति को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। 13 अगस्त 2014 से जस्टिस भानुमति सुप्रीम कोर्ट की जज हैं। जस्टिस भानुमति 19 जुलाई 2020 को रिटायर होंगी। इससे पहले जस्टिस रुमा पाल थीं जो सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का हिस्सा थीं।