नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.)। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन को आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्युनल (एएफटी) का चेयरपर्सन नियुक्त करने का आदेश दिया है।
सोमवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि उन्होंने जस्टिस मेनन के नाम की अनुशंसा की है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि जस्टिस मेनन को एएफटी का चेयरपर्सन तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाए।
अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट से कहा कि जस्टिस मेनन के नाम को केंद्र सरकार की अप्वायंटमेंट कमेटी मुहर लगाएगी।
एएफटी के वर्तमान चेयरपर्सन जस्टिस वीरेंद्र सिंह 6 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। एएफटी सेना से जुड़े मामलों की सुनवाई करती है।