अफगानिस्तान सुरक्षाबलों ने तीन जिलों पर फिर से किया कब्जा
काबुल, 17 जुलाई (हि.स.)। अफगान सुरक्षबलों ने पिछले 24 घंटों में अफगानिस्तान के तीन जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी साझा की गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगान सुरक्षाबलों ने बामियान के सैघान और खामर्द जिलों और निमरोज के चखनसुर जिले पर फिर से कब्जा कर लिया है।
बामियान के गवर्नर ताहिर जुहैर ने बताया कि शुक्रवार सुबह को शुरू हुए इस अभियान में सुरक्षबलों ने फिर से बहुत ही कम समय में इन जिलों पर कब्जा कर लिया और इन जिलों पर फिर से अफगानिस्तान का झंडा फहरा दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कब्जाए हुए क्षेत्रों से तलिबान को बाहर करने के लिए और फिर से अपने नियंत्रण में लेने के लिए सेना लगातार अभियान चला रही है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रोहुल्लाह अहमदजई ने कहा कि अफगानी जिलों को दुश्मनों के कब्जे से बाहर लाने और फिर से नियंत्रित करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी बीच तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने शेबरघन शहर में प्रवेश कर लिया है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि तालिबानियों को यहां से बाहर कर दिया गया है।