अफगानिस्तान में बढ़ी बेरोजगारी, गुजर-बसर के लिए मुश्किल हालात

0

काबुल, 21 सितंबर (हि.स.)। काबुल में बेरोजगारी इस कहर बढ़ गई है कि लोग अपनी कार को टैक्सी बनाकर कमाई कर रहे हैं और सड़कों पर सामान बेचने को मजबूर हैं।

सैन्य संस्था में काम करने वाले अकरमुद्दीन ने बताया कि उन्हें सात महीनों से वेतन नहीं मिला है और वह किराए के घर में रहते हैं। इन दिनों 10 रुपये की भी दैनिक आमदनी नहीं है और गुजर-बसर करना बहुत मुश्किल हो गया है।

पेशे से टीचर मोहम्मद नासिर ने बताया कि नौ सदस्यों वाले परिवार में अकेले कमाने वाले हैं लेकिन अब उन्हें भी वेतन नहीं मिल रहा है और घर-परिवार का खर्च चलाने के लिए रुपये नहीं बचे हैं।

काबुल के निवासियों ने वर्तमान स्थिति और बेरोजगारी को लेकर चिंता जताई है।

गुलाम नबी ने कहा कि लोगों को बहुत परेशानियां हैं औऱ हम वर्तमान सरकार को इस पर ध्यान देने का आग्रह करते हैं। जो लोग सड़कों पर काम कर रहे हैं उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है। स्थिति त्रासदीपूर्ण हो गई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *