लॉस एंजेल्स, 25 जून (हि.स.)। अफ़ग़ानिस्तान शांति वार्ता के संबंध में अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जलमय ख़लीलजाद और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच 29 जून से सातवें दौर की बातचीत दोहा में होगी। इस संदर्भ में जलमय ख़लीलजाद ने सोमवार को ट्वीट कर घोषणा की।
ख़लीलजाद ने ट्वीट कर कहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत में तेज़ी लाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि तालिबान भी चाहता है कि बातचीत में तेज़ी से किसी निर्णय पर पहुंचा जा सके। इस ट्वीट के जवाब में ढेरों प्रतिक्रियाएं हुई हैं, जिसमें एक पक्ष ने कहा कि अमेरिका तालिबान को अफ़ग़ानिस्तान की बागडोर देना चाहता है। दूसरे पक्ष की ओर से कहा गया है कि बातचीत में समय की बर्बादी हो रही है। कुछ लोगों ने कहा है कि समस्या का हल गोलीबारी से नहीं बल्कि बातचीत से होना चाहिए। अथक परिश्रम से सुखद निर्णय पर पहुंचा जा सकता है। एक ने कहा है कि बेहतर होगा कि अमेरिका अपने सभी सैनिकों को वापस बुला ले।