संघर्ष विराम के बावजूद तालिबान हमले में मारे गए 14 सीमा बल के सदस्य
नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। अफ़ग़ानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि संघर्ष विराम के बावजूद पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत पंडिया में दांड-ए-पाटन जिले में तालिबान द्वारा अफगान सीमा बल के लगभग 14 सदस्य मारे गए । बयान में आगे कहा गया कि तालिबान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जिले में सीमा बलों की चौकी पर हमला किया। इस हमले में अफ़ग़ानिस्तान को भारी नुक्सान हुआ । हमले में सीमा बल के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता जाविद फैज़ल ने एक ट्वीट कर कहा, घटनाओं से बचने के लिए लिए “युद्धविराम एक उचित और महत्वपूर्ण कदम है” और “ये प्रयास जारी रहेंगे।” ईद के मौके पर संघर्ष विराम के आह्वान के बाद यह दूसरी घटना है । अधिकारियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दक्षिण में ज़ाबुल, पश्चिम में फ़राह और अफ़गानिस्तान के केंद्र में परवन में सरकारी बलों और तालिबान के बीच झड़पें (27 मई और 28 मई को) हुई हैं।