बेरोजगारी के कारण अफगानिस्तान में पत्रकार सड़कों पर बेच रहे सामान
काबुल, 11 नवंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पत्रकार सड़कों पर सामान बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मीडिया का समर्थन करने वाले संगठनों ने अफ़ग़ानिस्तान में नौकरी की असुरक्षा और पत्रकारों की बेरोज़गारी पर चिंता जताई है।
अफगानिस्तान नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन के मीडिया अधिकारी मसरूर लुत्फी ने बताया कि व्यावसायिक सुरक्षा, आर्थिक तंगी और दर्जनों अन्य मुद्दों के बारे में चिंताओं ने हाल ही में पत्रकार समुदाय के लिए खतरा पैदा कर दिया है।
प्राइवेट मीडिया आउटलेट में काम करने वाले कर्मचारी हासिब युसेफी ने बताया कि नौकरियों की कमी के कारण कुछ पत्रकार काबुल की सड़कों पर खुदरा विक्रेताओं के रूप में फल बेचने को मजबूर हैं और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न मीडिया आउटलेट के लिए उन्होंने 15 सालों तक काम किया। इसी बीच मीडिया का समर्थन करने वाले संगठनों की संख्या के अनुसार आर्थिक समस्याओं के कारण राजनीतिक परिवर्तन के बाद से अफगानिस्तान में दर्जनों मीडिया आउटलेट ने काम करना बंद कर दिया है।