तालिबान प्रवक्ता का दावा- चीन ने अफगानिस्तान को दिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर

0

काबुल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया है कि चीन ने अफगानिस्तान को 10 लाख अमेरिकी डॉलर दिए हैं। इसके अलावा मानवीय सहायता के लिए दवा और भोजन के रूप में 50 लाख डॉलर और देने का वादा किया है।

दरअसल, चीन और तालिबान के बीच इन दिनों दोहा में शांति वार्ता चल रही है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद पाकिस्तान और चीन उनकी मदद के लिए आगे आये हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी की इस सप्ताह कतर की यात्रा के दौरान तालिबान प्रतिनिधियों से मुलाकात करने की बात सामने आ रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *