अफगानी वायुसेना के हमले में 16 तालिबानी आतंकवादी ढेर

0

काबुल, 26 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान के लोगर प्रांत के प्रांतीय केन्द्र के बाहर इलाके में सोमवार को अफगानी वायुसेना ने हमला कर 16 तालिबानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

इसके अलावा आतंकवादियों के ठिकाने से 9 मोटरबाइक, हथियार और गोलाबारूद नष्ट कर दिया गया है। इसी बीच अफगानी सेना की ओर से मारे गए 39 पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव पाकिस्तान भेज दिए गए हैं।

दरअसल तालिबान ने अफगानिस्तान के 200 से ज्यादा जिलों पर कब्जा कर लिया है। इनको मुक्त कराने के लिए ही अफगान सेना ने तालिबान को खदेड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इस बीच तालिबान ने विशेष तौर पर कंधार प्रांत के पाक सीमा से लगे स्पिन बोल्डक शहर में निर्दोष नागरिकों, महिलाओं और बच्चों की हत्या की है। यहां प्रांतीय अधिकारियों के रिश्तेदार, सेना और पुलिस के कर्मचारियों को पहले हिरासत में लिया, फिर गोली से उड़ा दिया। कुछ स्थानों पर तो सिर कलम करने की घटनाएं सामने आई हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *