अफगानिस्तान : बढ़ती हिंसा के बीच कार्यवाहक वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा

0

काबुल,11 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान के कार्यवाहक वित्त मंत्री खालिद पायेंडा ने राष्ट्रपति भवन से दबाव के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। इनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब देश में हिंसा बढ़ रही है और विदेशी सुरक्षाबल देश से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।

पायेंडा ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने कार्यवाहक वित्त मंत्री का पद छोड़ दिया है। वित्त मंत्रालय का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मानजनक रहा । उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्राथमिकताओं में शामिल होने के लिए पद छोड़ने का समय आ गया था। उन्होंने नया मंत्री नियुक्त होने तक अलीम शाह इब्राहिमी, उप राजस्व और सीमा शुल्क मंत्री को प्रभार दे रखा है।

उल्लेखनीय है कि तालिबान ने पिछले महीने अफगानिस्तान में हमलों की नई लहर की शुरुआत की है। अमेरिका और नाटो सुरक्षा बलों के देश से बाहर जाने के बाद तालिबान ने प्रमुख शहरों पर हमला करना शुरू कर दिया है। साथ ही कई प्रमुख शहरों पर नियंत्रण कर लिया है। इन हमलों के दौरान कई निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई है। केवल एक हफ्ते के समय में तालिबान ने 34 प्रांतीय राजधानियों में से सात पर कब्जा कर लिया है।

ह्यूमन राइट्स के लिए यूएन हाई कमिश्नर मेशेल बेचेलेट ने बताया कि 9 जुलाई से अब तक इस प्रकार के किए गए हमलों में 180 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1180 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस खून खराबे को रोकने के लिए तालिबान और सुरक्षाबलों को संघर्ष करना रोक देना चाहिए। अगर ये लोग बातचीत करने में विफल होते हैं तो लोगों की स्थिति और खराब हो जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *