अफ़ग़ानिस्तान : कंधार बम विस्फोट में 9 नागरिकों की मौत,अन्य 5 घायल
नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दक्षिणी कंधार प्रांत में सड़क किनारे बम विस्फोट में लगभग 9 नागरिकों की मौत हो गई और अन्य 5 घायल हो गए हैं । प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता बशीर अहमदी ने कहा कि इस विस्फोट में 9 नागरिकों की मौत हो गई और पांच अन्य यात्री जख्मी हो गए है । सभी यात्री आम नागरिक हैं और वे एक जिले से दूसरे जिले जा रहे थे , तभी उनकी बस विस्फोट की चपेट में आ गई थी ।
कंधार पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता जमाल बरेक्जाई ने कहा कि यह घटना अरगिस्तान जिले के खोश रोड पर हुई थी । बरेक्जाई ने आगे कहा कि विस्फोटक एक नागरिक वाहन के सम्पर्क में आने से फट गया था । किसी भी व्यक्ति या समूह ने अब तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने विस्फोट के लिए तालिबान को दोषी ठहराया है। सरकार विरोधी हथियारबंद आतंकवादी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए अपनी पसंद के हथियार के रूप में विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ऐसे हमलों से ज्यादातर आम नागरिक हताहत होते है।