अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान का हमला नाकाम किया
काबुल, 24 जुलाई (हि.स.)। अफगान सुरक्षाबलों ने देश के सलमा डैम पर आतंकवादियों के हमले को नाकाम कर दिया है। इस हमले के दौरान दो तालिबानी आतंकवादी मारे गए जबकि पांच आतंकवादी वहां से भाग गए। सलमा डैम भारत के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसका पांच साल पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया था।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह हमला ऐसे समय में किया गया, जब पाकिस्तान ने तालिबान को अफगानिस्तान में भारतीय बुनियादी ढांचे पर हमला करने का आदेश दिया है।
दरअसल, तालिबान तेजी से अफगानिस्तान के प्रांतों पर कब्जा कर रहा है। अमेरिकी जनरल ने कहा था कि तालिबान ने 419 जिला केंद्रों में से 212 जिलों पर अपना कब्जा कर लिया है। तालिबान अपनी रणनीति के अनुसार तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पेंटागन की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से 95 प्रतिशत हटा लिया गया है और 31 अगस्त कर पूर्ण रूप से हटा लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तालिबान तेजी से अफगानिस्तान के प्रमुख जिलों और प्रांतों पर कब्जा कर रहा है। दोहा में हुई शांति वार्ता के बाद भी अफगानिस्तान में हिंसा कम नहीं हो रही हैं। आतंकवादियों के हमलों में निर्दोष लोगों की मौत हो रही है। कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में हालात सबसे खराब हैं। हाल ही में यहां ईद से कुछ दिन पहले तालिबान के हमले में 100 लोगों की मौत हो गई थी।