काबुल , 19 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखला गया है और लगातार बयानबाजी कर रहा है। इस कड़ी में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने बयान दिया है जिसमें उन्होंने कश्मीर के तनाव को अफगान शांति प्रक्रिया से जोड़ दिया है। उनकी यह बात अफगानिस्तान की राजदूत रोया रहमानी को रास नहीं आई और उन्होंने इसे लापरवाह, अनुचित और गैर जिम्मेदाराना बताया है।
अफगानिस्तान की दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ” इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान के उस दावे को पूरी तरह से खारिज करता है जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में जारी तनाव अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है।‘ ऐसा कोई बयान जो कश्मीर के हालात को अफगान शांति प्रयासों से जोड़ता है वह लापरवाह, अनुचित और गैर जिम्मेदाराना है।‘’
राजदूत ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान का द्वीपक्षीय मुद्दा बताया और कहा कि अफगानिस्तान का मानना है कि कश्मीर मुद्दे से उन्हें जोड़ना अफगान की धरती पर जारी हिंसा को और बढ़ावा देना है।