अफगानिस्तान : विभिन्न प्रांतों में एक दिन में 16 आतंकियों का सफाया
काबुल, 08 जनवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान के पांच प्रांतों में मंगलवार से अब तक 16 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। देश के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।
दक्षिणी हेलमंद प्रांत में अफगान एयरफोर्स ने खानसेन जिले के शीर काली गांव और गर्मसेर जिल के शीर मोहम्मद खान गांव में तालिबानियों को लक्ष्य कर पांच आतंकियों को मार गिराया।
इसी प्रकार अफगान नेशनल आर्मी ने हेलमंद के संगीन जिले में दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। कंधार प्रांत में हवाई हमले में विस्फोटक से भरे वाहन को नष्ट करके दो तालिबानियों को ढेर कर दिया गया।
वहीं, पश्चिमी हेरात प्रांत में हवाई हमले में दो तालिबानी आतंकी मारे गए। चिश्ती शरीफ जिले में भी विस्फोटकों के डिपो और मोटरसाइकिल को नष्ट किया गया।
इसी प्रकार फरयब प्रांत में आतंकियों का सफाया करने के लिए चलाए गए अभियान में पांच तालिबानी मारे गए और एक घायल हो गया।
उल्लेखनीय है कि अफगान फोर्स इन दिनों आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चला रही है जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में छिपे हुए हैं।