पीएचडी और मास्टर डिग्री का कोई मूल्य नहीं : तालिबानी शिक्षा मंत्री
काबुल, 08 सितम्बर (हि.स.)। तालिबान ने हाल ही में मंगलवार को नई सरकार की घोषणा की है। इसी बीच तालिबानी शिक्षा मंत्री का नया बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पीएचडी या मास्टर डिग्री का कोई मूल्य नहीं है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में तालिबान के शिक्षा मंत्री शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर को उच्च शिक्षा की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा है कि पीएचडी या मास्टर डिग्री का कोई मूल्य नहीं है। मुल्लाओं और सत्ता में शामिल तालिबानी नेताओं के पास भी ये डिग्रियां नहीं हैं, यहां तक कि उनके पास तो हाईस्कूल की डिग्री भी नहीं है फिर भी वे शक्तिशाली हैं।
शिक्षा मंत्री के इस बय़ान की ट्विटर पर खूब आलोचना हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि यह आदमी शिक्षा की बात क्यों कर रहा है।
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है कि शिक्षा के बारे में इस तरह के शर्मनाक विचार, उनका सत्ता में होना विशेष रूप से युवाओं और बच्चों के लिए विनाशकारी है।