काबुल,14 जून (हि.स.)। अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर के नंगरहार प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की जांच चौकी को लक्ष्य कर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी के मुताबिक, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की इस्लाम शाखा ने गुरुवार शाम हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
विदित हो कि जलालाबाद के आस पास का इलाका आइएस और तालिबान दोनों आतंकवादी समूहों का गढ़ है। इससे पहले जलालाबाद में ही तीन धमाके हुए थे जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।