एएफसी अंडर -23 चैंपियनशिप क्वालीफायर : यूएई ने भारत को 1-0 से हराया
दुबई, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी अंडर -23 चैंपियनशिप क्वालीफायर के अपने दूसरे मैच में मेजबान यूएई से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच का एकमात्र गोल यूएई की तरफ से अब्दुल्ला इदरीस ने मैच के 82वें मिनट में किया।
भारतीय कोच इगोर स्टिमैक ने अपने पिछले मैच में ओमान के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल करने वाली टीम में केवल एक बदलाव किया, उन्होंने यूएई के खिलाफ मिडफील्ड को और अधिक कॉम्पैक्ट बनाने के लिए अनिकेत जाधव की जगह लालेंगमाविया को टीम में शामिल किया।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने सधी शुरूआत की पहले 45 मिनट में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर कई आक्रमण किये, हालांकि कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। हाफ टाइम के बाद यूएई की टीम ने थोड़ा आक्रामक रूख अपनाया और मैच के 82वें मिनट में अब्दुल्ला इदरीस ने गोल कर यूएई को 1-0 की बढ़त दिला दी और मैच के अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। बता दें कि यूएई की टीम को तीन दिन पहले क्वालीफाइंग अभियान के अपने पहले दौर में किर्गिज़ गणराज्य के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।