तीस हजारी कोर्ट में झड़प के खिलाफ दिल्ली की सभी अदालतों में वकील काम का बहिष्कार करेंगे

0

दिल्ली बार काउंसिल गंभीर रूप से घायल एक वकील को दो लाख और अन्य घायल वकीलों को 50-50 हजार रुपये देगी, इलाज का खर्च उठाएगी



नई दिल्ली, 03 नवम्बर (हि.स.)। तीस हजारी कोर्ट में पिछले 2 नवम्बर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली की सभी अदालतों में वकील अपने काम का बहिष्कार करेंगे। ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी के अलावा सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बार एसोसिएशन ने वकीलों से न्यायिक काम के बहिष्कार करने का फैसला किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह और सचिव विष्णु शर्मा ने  वकीलों से काम के बहिष्कार करने की अपील की है।
कड़कड़डूमा कोर्ट की शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद नागर ने 4 नवम्बर को सभी वकीलों से न्यायिक काम के बहिष्कार करने का आह्वान किया है। कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों ने पिछले 2 नवम्बर को भी सड़क पर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया था।
दिल्ली बार काउंसिल ने इस झड़प में गंभीर रूप से घायल एक वकील को दो लाख रुपये और दूसरे घायल वकीलों को 50-50 हजार रुपये देने के अलावा उनके इलाज का खर्च वहन करने फैसला किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *