मुंबई में हर माह 10 किलो ड्रग्स की खेप पहुंचाने वाला वकील गिरफ्तार

0

मुंबई, 19 नवंबर (हि.स.)। मुंबई में हर माह 10 किलोग्राम ड्रग्स की खेप पहुंचाने वाले वकील राजकुमार राजहंस को शुक्रवार को पुलिस के एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने गिरफ्तार कर लिया। सत्र न्यायालय ने आरोपित को 22 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।

पुलिस उपायुक्त (एएनसी) दत्ता नलावड़े ने पत्रकारों को बताया कि वकील राजकुमार राजहंस मालाड इलाके में सोशल वर्कर के रूप में रह रहा था। एएनसी ने गोपनीय जानकारी के आधार पर राजकुमार राजहंस के कोल्हापुर स्थित फार्महाउस पर छापा मारा था। इस दौरान 2.35 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग बरामद किया गया। घटनास्थल पर ड्रग्स को संवंर्धित करने के काम आने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए गए। नलावड़े ने बताया कि कोल्हापुर में यह कार्रवाई साकीनाका में ड्रग्स के साथ पकड़े गए ड्रग पेडलर की निशानदेही के आधार पर की गई। एएनसी की टीम मुंबई शहर में राजकुमार के अन्य साथी ड्रग पेडलरों का पता लगा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *