नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर और इंदिरा जयसिंह के आवास पर गुरुवार को सीबीआई ने छापा मारा है। उन पर उनके एनजीओ के लिए विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी करने का आरोप है। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा नियमन अधीनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के मामले में हुई।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले ही सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। उसी सिलसिले में अब जाकर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार इनके दिल्ली और मुम्बई स्थित आवास पर छापेमारी जारी है। जांच एजेंसी ने युगल पर विदेशी योगदान का दुरुपयोग करने और भारत के बाहर धन खर्च करने का आरोप लगाया है। इंदिरा जयसिंह 2009 और 2014 के बीच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रही थीं।