सांची विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए विद्यार्थी 15 तक कर सकेंगे आवेदन

0

मध्यप्रदेश की सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सांची यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी आगामी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमए, एमएफए, एमफिल, पीएचडी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। ऑनलाइन परीक्षा 29 जून को होगी। 



भोपाल, 02 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश की सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सांची यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी आगामी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमए, एमएफए, एमफिल, पीएचडी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। ऑनलाइन परीक्षा 29 जून को होगी।
जनसम्पर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने शनिवार को बताया कि सांची विश्वविद्यालय में शैत्रणिक सक्ष 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आगामी 15 जून तक स्वीकार किये जायेंगे। छात्र-छात्राएँ पाठ्यक्रम शुल्क, प्रवेश परीक्षा के लिये पाठ्यक्रम अहर्ता, प्रवेश परीक्षा के परिणाम, इंटरव्यू की तिथि आदि की जानकारी के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट sanchiuniv.edu.in पर लॉगइन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी करने वाले विद्यार्थी को 14 हजार रुपये प्रतिमाह और एमफिल. करने वाले विद्यार्थी को 8 हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है।

उन्होंने बताया कि सांची विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन, वैदिक अध्ययन, संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, योग विज्ञान, चीनी भाषा में एमए की पढ़ाई की जा सकती है और प्रत्येक विषय के लिए 25 सीटें निर्धारित हैं। वहीं इंडियन पेंटिंग में एमएफए किया जा सकता है, जबकि बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन, वैदिक अध्ययन, संस्कृत, आयुर्वेद, हिन्दी, अंग्रेजी, इंडियन पेंटिंग, योग विषय को लेकर विद्यार्थी एमफिल में एडमिशन ले सकते हैं। इसी प्रकार बौद्ध अध्ययन, वैदिक अध्ययन, अंग्रेजी,, आयुर्वेद, चीनी भाषा में पीएचडी के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। चीना भाषा में डिप्लोमा के लिए 25 सीटें निर्धारित हैं। इसके अलावा चीन भाषा, पाली भाषा एवं साहित्य, संस्कृत लेखन एवं संभाषण में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए 30 सीटें निर्धारित की गई हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *