एफआरआई होने पर आदित्य पंचोली की सफाई
मुंबई, 28 जून (हि स)। अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ मुंबई पुलिस ने गुरुवार को दुष्कर्म का केस दर्ज करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बालीवुड की एक हीरोइन के बयान के आधार पर मुंबई के अंधेरी के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है। अपने खिलाफ इस मामले के दर्ज होने के बाद आदित्य पंचोली की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक तरफ आदित्य पंचोली ने इस केस में लगे आरोपों को नकारा है और दूसरी तरफ कहा है कि अब जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आदित्य ने कहा कि वे इस जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे, क्योंकि वे खुद चाहते हैं कि इस मामले की हकीकत सामने आ जाए। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने नए सिरे से इस मामले की जांच की बात कही है। माना जा रहा है कि पुलिस आदित्य को जल्दी ही बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी और बयान दर्ज करने के बाद अगला कदम उठाएगी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनके बयान के आधार पर ही अगली कार्रवाई होगी। इस मामले में हीरोइन ने दस साल से भी ज्यादा वक्त पहले आदित्य द्वारा कथित तौर पर उनके साथ दुष्कर्म करने, आपत्तिजनक हालत में फोटो खींचने, उनको ब्लैकमेल करने और करोड़ रु की रकम मांगने के अलावा मारपीट तक के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आदित्य पंचोली के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं 376, 328, 384, 341, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। कहा जाता है कि आदित्य पंचोली लगातार अपने वकीलों के संपर्क में है और वकीलों की सलाह पर ही वे अगला कदम उठाएंगे। आदित्य पंचोली ने उनके खिलाफ केस कराने वाली हीरोइन और उनकी बहन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया हुआ है, जिसकी पेशी पर दोनों बहनों के न पंहुचने के बाद कोर्ट ने उन दोनों के खिलाफ समन जारी करते हुए 26 जुलाई को अगली सुनवाई पर हाजिर होने को कहा है।