जीआईएल के चेयरमैन का पद छोड़ेंगे आदि गोदरेज, नादिर संभालेंगे जिम्मेदारी

0

आदि गोदरेज के छोटे भाई हैं नादिर गोदरेज



नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। जाने-माने उद्योगपति और गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के चेयरमैन एक अक्टूबर को अपना पद छोड़ देंगे। आदि गोदरेज की जगह उनके छोटे भाई नादिर गोदरेज, जो अभी जीआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं, उनकी जगह लेंगे। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

जीआईएल ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया है कि नादिर गोदरेज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का भी पद संभालते रहेंगे। कंपनी की ओर से एक जारी बयान में कहा गया है कि आदि गोदरेज कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और चेयरमैन के पद से इस्तीफा देंगे लेकिन वह गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन और गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एमिरेट्स का पद संभालेंगे।

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए आदि गोदरेज ने कहा कि यह उनके लिए बहुत सम्मान की बात है कि उन्होंने 4 दशक तक कंपनी में काम किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने जो सपोर्ट और गाइडेंस दिया है, उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपने सभी टीम मेंबर्स का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने जोश, कमिटमेंट और कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल करने में मदद की।

आदि गोदरेज ने कहा कि मैं अपने सभी बिजनेस पार्टनर्स, शेयरहोल्डर्स, इनवेस्टर्स और कम्युनिटीज का उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे अच्छे साल आगे आने वाले हैं। मैं नादिर और अपनी टीम को इस रोमांचक सफर के लिए बधाई देता हूं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *