होनहार खिलाड़ियों की मदद के लिए अडाणी समूह की पहल

0

मुंबई, 28 जून (हि.स.)। अदाणी समूह ने विश्वस्तरीय एथलीट्स की खोज कर, उन्हें तैयार करने की दीर्घकालिक पहल की घोषणा की है। रियो ओलंपिक 2016 के लिए बनाए गए समूह के पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर दिया गया नाम, देशभर में चलाया जानेवाला कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य खेल जगत से जुड़े लोगों और हितधारकों तक पहुंचना और उन्हें सक्षम करना है।

 कार्यक्रम गर्व है के तहत जिन खेलो को मदद करने का फैसला किया गया है उस सूची में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, निशानेबाजी और कुश्ती जैसे खेल शामिल हैं। चुने गए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और अपने सपने पूरे करने के लिए महत्वपूर्ण राशि दी जाएगी । इस दीर्घकालिक इनक्यूबेशन प्रोग्राम का उद्देश्य टोक्यो ओलंपिक 2020 / 2022 एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के लिए एथलीट्स के दो सेट और भविष्य के लिए जूनियर एथलीट्स तैयार करना है। कार्यक्रम गर्व है 15 मई से शुरु किया गया है। अनेक खेलों से जुड़े एथलीट्स, कोच, खेल अकादमी इत्यादी के द्वारा आवेदन मिलना शुरु हो गया है। इस बड़ी कोशिश के ज़रिए देश के 29 राज्यों के 100 शहरों में 5000 इच्छुकों में से 15 से अधिकसंभावित एथलीट्स का चयन किया जाना है, जिनमें बड़ी उपलब्धि हासिल करने का जुनून है। अभी तक, इस पहल के तहत 3000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके है।
 अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड के निदेशक प्रणव अदाणी के मुताबिक भारत खेलों की भावनाओं में एक अभूतपूर्व बढ़ोतरी का गवाह बनता जा रहा है। जहां एक ओर सरकार ने संभावित खिलाड़ियों के लिए कई नए अवसर दिए हैं, एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के चलते हमें लगता है आगे आकर बदलते माहौल में सहारा देना ये हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। गर्व है के माध्यम से हम उभरते खिलाड़ियों के साथ खड़े रहना चाहते हैं। उनकी यात्रा का एक हिस्सा बनना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहते हैं।गर्व है 14 साल से ज़्यादा की उम्र के उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर दे रहा है जो व्यक्तिगत खेलों में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हालांकि इसके लिए इच्छुक खिलाड़ियों को कड़ी प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसमें ग्रेडिंग सिस्टम भी शामिल है जो पुरानी उपलब्धियों और एंग्लियन मेडल हंट के गुणात्मक और मात्रात्मक प्रतिक्रिया पर आधारित होगा। एंग्लियन मेडल हंट एक स्पोर्ट्स मॅनेजमेंट कंपनी है, जिसे खेल प्रतिभाओं को ढूंढ़ने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने में महारत हासिल है। एंग्लिना मेडल हंट का मकसद खेल के अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भारत के लिए कीर्ति हासिल करना है।
 वर्ष 2016 के गर्व है पायलट प्रोजेक्ट के लाभार्थियों में अंकिता रैना (टेनिस), पिंकी जांगड़ा (मुक्केबाजी), संजीवनी जाधव (एथलेटिक्स), मलयका गोयल (निशानेबाजी), मनदीप जांगड़ा (मुक्केबाजी), इंदरजीत सिंह (एथलेटिक्स), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), शिवा थापा (मुक्केबाजी) जैसे आदर्श खिलाड़ी शामिल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *