डाबर ने सोशल मीडिया अकॉउंट्स से हटाए करवाचौथ वाले विज्ञापन, जमकर भड़की पूजा भट्ट

0

अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री पूजा भट्ट डाबर कंपनी पर जमकर भड़की है। दरअसल कुछ दिनों से डाबर कंपनी के द्वारा रिलीज किए गए एक विज्ञापन की वजह से जमकर बवाल मचा हुआ है। डाबर ने अपने फेम ब्लीच प्रोडक्ट के प्रचार के लिए करवा चौथ के मौके पर एक विज्ञापन बनाया था। जिसमें दो लड़कियों को एक दूसरे के लिए व्रत रखते और एक दूसरे का व्रत खुलवाते हुए दिखाया गया था। इस विज्ञापन को देख आम लोग भड़क गए थे और इस विज्ञापन का विरोध कर रहे थे। इस विज्ञापन को लेकर मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने भी इस तरह से लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए खरी- खोटी सुनाई थी। वहीं कंपनी ने इस बवाल के बाद अब इस विज्ञापन को अपने तमाम सोशल मीडिया अकॉउंट से हटवा दिया है।

वहीं कम्पनी के इस फैसले पर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने उन्हें जमकर खरी खरी सुनाई हैं। पूजा भट्ट ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘ ‘बस यही करते रहो… बहुत हुआ लोकतंत्र की ‘मां’ बनना! दया करो डाबर जैसे दिग्गज ने अपने एड पर खड़े होने से इनकार कर दिया। जबकि मैं मूल रूप से एक फेयरनेस क्रीम का समर्थन नहीं करती, मैंने अपनी टिप्पणी सुरक्षित रख ली क्योंकि उन्होंने समावेशिता और #PRIDE का जश्न मनाने का प्रयास किया था तो अब क्यों छुपा रहे हैं?’

उल्लेखनीय है कि इस विज्ञापन के बाद कम्पनी की किरकिरी होते देख डाबर का एक माफीनामा भी सामने आया था, जिसमें लोगों से माफ़ी मांगी गई थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *