से्क्स रैकेट मेें हीरोइनों के शामिल होने को लेकर संशय
महाराष्ट्र के रायगढ़ पुलिस की पहली जानकारी में संकेत दिए गए थे कि कुछ हीरोइनों को भी बंगले से पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों ने भी कुछ टीवी हीरोइनों के इस रैकेट से जुड़े होने को लेकर पक्की खबर दी, लेकिन सुबह रायगढ़ पुलिस के सुप्रीटेंडेंट अनिल परास्कर ने पुलिस की छापेमारी में बंगले से किसी भी हीरोइन के पकड़े जाने की बात को सिरे से नकार दिया।
मुंबई, 29 जून (हि स)। मुंबई के पास पर्यटन स्थल अली बाग के एक बंगले में विगत रात पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ करने की खबर में मनोरंजन की दुनिया की कुछ हीरोइनों के संलिप्त होने को लेकर विरोधाभासी बयान आ रहे हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ पुलिस की पहली जानकारी में संकेत दिए गए थे कि कुछ हीरोइनों को भी बंगले से पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों ने भी कुछ टीवी हीरोइनों के इस रैकेट से जुड़े होने को लेकर पक्की खबर दी, लेकिन सुबह रायगढ़ पुलिस के सुप्रीटेंडेंट अनिल परास्कर ने पुलिस की छापेमारी में बंगले से किसी भी हीरोइन के पकड़े जाने की बात को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में किसी हीरोइन का कोई कनेक्शन नहीं रहा। दिलचस्प बात ये है कि रायगढ़ पुलिस के सूत्र अब भी अपनी खबर पर कायम हैं, जिसमें उनका कहना है कि कम से कम 6 एक्ट्रेस छापेमारी के वक्त मौजूद थीं। सूत्रों के मुताबिक, लेनदेन के बाद उन सभी को बंगले के पिछले गेट से बाहर निकाल दिया गया। जानकारी के अनुसार, जिस बंगले में ये पार्टी चल रही थी, उस बंगले के गार्डस से मिली टिप के बाद रायगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ये छापेमारी की और अधिकारिक तौर पर नौ लोगों की गिरफ्तारी की। इन सभी पर सेक्स रैकेट में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। साथ ही वहां से कुछ नशे की सामग्री मिलने की बात भी कही गई है। ये बंगला मुंबई के एक मशहूर कारोबारी का बताया जाता है, जहां अक्सर सप्ताह के अंत में पार्टियों का आयोजन होता रहता है।