दिल का दौरा पड़ने से निधन अभिनेता अमित मिस्त्री का

0

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले जाने -माने गुजराती अभिनेता अमित मिस्त्री का शुक्रवार कਾ सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह गुजराती फिल्मों और गुजाराती रंगमंच की दुनिया के भी बेहद लोकप्रिय अभिनेता थे। इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी भाषी धारावाहिकों के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अभिनय किया था। अमित मिस्त्री टेलीविजन की कई धारावाहिकों में नजर आये जिसमें मैडम सर, तेनाली रामा, दफा 420 ,वो , सात फेरो की हेरा फेरी आदि शामिल हैं। साल 2000 में अमित ने फिल्म ‘क्या कहना’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह प्रीति जिंटा के भाई के किरदार में नजर आये थे। इसके बाद अमित साल 2007 में ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, 2009 में ’99’, 2010 में ‘शोर इन द सिटी’, 2011 में ‘यमला पगला दीवाना’, 2012 में ‘गली-गली चोर है’, 2014 में ‘बे यार’, 2017 में ‘ए जेंटलमैन’ में नजर आये। इसके अलावा अमित ने वेब सीरीज  ‘बैंडिट बंदिश’ में भी काम किया था। अमित  जल्द ही पवन कृपलानी की फिल्म ‘भूत पुलिस’ में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर ,जैकलीन फर्नाडीज, यामी गौतम और जावेद जाफरी के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अमित की आखिरी फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अमित ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता अमित मिस्त्री के आकस्मिक  निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *