शेख हसीना ने धर्म के नाम पर दंगा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए
ढाका, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने धर्म के नाम पर हिंसा फैलानेवाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश गृह मंत्री को दिए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया पर बिना फैक्ट चेक किए विश्वास नहीं करें।
दरअसल बीते बुधवार से बांग्लादेश में हिन्दुओं के मंदिर पर हमले तेज हो गए हैं। रविवार रात को भीड़ ने हिन्दुओं के 66 घर नष्ट कर दिए और 20 घरों में आग लगा दी। आज मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को धर्म के नाम पर हिंसा फैलानेवाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने गृह मंत्रालय को सतर्क रहने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। साथ ही हसीना ने घोषणा की है कि हिंसा में प्रभावित परिवारों की मदद की जाए। इसी बीच अवामी लीग पार्टी ने मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ ‘सद्भाव रैलियां’ की और देश भर में शांति जुलूस निकाले हैं। अवामी लीग पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादेर ने कहा कि शेख हसीना और अवामी लीग पार्टी आपके साथ है। शेख हसीना की सरकार अल्पसंख्यक हितैषी सरकार है।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से निपटने तक सत्तारूढ़ दल सड़कों पर रहेगा। पूरे देश में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।