नोएडा, 25 नवम्बर (हि.स)। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में सबसे अधिक फ्लैट बना कर बेचने वाले बिल्डर के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई होगी। सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने सोमवार को बताया कि शाहबेरी मामले में बीते 15 अक्टूबर को जिला जिलाधिकारी बीएन सिंह ने एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर मूलतः दिल्ली निवासी जसवीर मान (36 वर्ष) पर एनएसए लगाया गया था जिसे उत्तर प्रदेश शासन ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जसवीर मान ने 2017-18 के बीच अपनी निर्माण संस्था मान प्रॉपर्टी डेवलपर्स के माध्यम से शाहबेरी क्षेत्र में सर्वाधिक 261 फ्लैटों का निर्माण बहुमंजिला टावरों के रूप में खसरा नंबर 35,46,164 पर कराया था।
राकेश चौहान के अनुसार, जसवीर मान ने भवन निर्माण में नियम विरूद्ध तरीके से बिना नक्शा पास कराया और बिना सुरक्षा गारंटी व मानकों का पालन किये शाहबेरी के भू-स्वामियों से अवैध रूप से जमीन खरीद करके बड़े स्तर पर अवैध आवासीय भवन निर्माण कर उन्हें अवैध रूप से बेच भी दिया। उसने अवैध रूप से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया था जो उसकी अपराधिक मानसिकता को दिखाता है, इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई 2018 को इसी क्षेत्र में दो मंजिला भवनों के गिरने के कारण नौ व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी जबकि कई लोग घायल हुये थे।