उप्र : गाजियाबाद में भारी वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, नीचे दबने से पांच मजदूरों की मौत .

0

गाजियाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली -मेरठ रोड पर रविवार की देर रात में किसी तेज रफ्तार भारी वाहन ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर -ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबने से पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक देहात नीरज जादौन ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार की देर रात करीब ढाई से तीन बजे की है । बिजली के खम्भे लगाने वाले कुछ मजदूर ट्रैक्टर -ट्रॉली में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाते हुए जब ट्रैक्टर -ट्रॉली वर्धमानपुरम पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर पहले पहुंची तभी पीछे से आ रहे किसी भारी वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर -ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे ज्यादातर मजदूर दब गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से उन्हें ट्रैक्टर -ट्रॉली से नीचे निकाला और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया । मरने वालों में सहारनपुर निवासी 35 वर्षीय चन्दर पुत्र भूषण, गांव कोली थाना सरधना जिला मेरठ निवासी प्रवेश (18)पुत्र सुनील, योगेश (25) पुत्र काली, अमित (28) पुत्र मामचन्द व दर्शन (22) पुत्र कालीचरण हैं। जबकि घायलों के नाम राहुल 25 वर्षा तथा पंकज हैं । उन्होंने बताया की मृतकों के परिजन सूचना मिलने पर अस्तपाल पहुंच गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *