जगदलपुर, 20 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार देर रात दो पीकप में हुई भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में घायल हुए 43 अन्य यात्रियों में 24 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को दंतेवाड़ा एवं भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीकप वाहन में सवार होकर भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के टिंटोड़ी गांव निवासी, दंतेवाड़ा के आरनपुर से विवाह पश्चात् लौट रहे थे। रात लगभग 12 बजे नेलसनार के समीप पांडेमुर्गा गांव में बाराती पीकप की विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य पीकप से भिड़ंतत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि चाल लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान धुरवा बेको(30), बुधनी लेकाम(45), मंगलू लेकाम(24) एवं सोमारी बेड़ला(50) के रूप में हुई। जबकि एक अन्य ग्रामीण सोहन नायक की दंतेवाड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं घायलों में मिटकी बेंजामी, सरिता लकमी, मासे कुंजाम, सुखदई कुंजाम, मोती बेंजाम, पंडुम लेकाम, रामलाल पोयामी, सुधरी बेको, क्षत्री बेंजाम, सुखमती बेंजाम, रखनी पोडिय़ामी, नीला बेको एवं सुरेश फुटाने की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही बीजापुर के विधायक एवं बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी सुरक्षा मानकों की परवाह किए बिना घटनास्थल पहुंचे और घायलों की हरसंभव मदद की।