आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, जनरथ बस नाले में गिरी, 29 की मौत

0

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर जताया दुखपांच लाख मुआवजे का ऐलान



आगरा, 08 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अवध डिपो की जनरथ बस यमुना एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे झरना नाले में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं। हादसे के वक्त बस में 40 से 50 लोग सवार थे।
अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक 15 साल की लड़की और एक बच्चा और 27 पुरुष हैं।
एसएसपी ने बताया कि हो सकता है ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ हो। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
आगरा के जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया बस स्पीड में होगी और चालक के नींद में होने की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ।18 लोगों को हमने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। ये चेक किया जा रहा है कि बस के नीचे और शव दबे हुए तो नहीं हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर जताया दुख
इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
पांच लाख मुआवजे का ऐलान
घटना के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *