ACB ने 10 हजार रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क को किया गिरफ्तारACB ने 10 हजार रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क को किया गिरफ्तार

0

रांची 09 मार्च।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी ACB रांची की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के एक को बड़ी कार्रवाई कर एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय नामकुम में पोस्टेड क्लर्क कृष्णकांत बारला को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते पकड़ लिया। कृष्णकांत बारला ने यह रिश्वत स्पष्टीकरण को मैनेज करने के एवज में मांगा गया था। ब्यूरो के अनुसार लातेहार के रहने वाले संतोष कुमार ने शिकायत की थी। जांच पड़ताल में शिकायत की पुष्टि हुई। फिर ट्रैप करने की तैयारी शुरू हुई। संतोष कुमार के ऊपर ग्राम पुरानी हेसाग, ग्राम पुरानी अरमू के ग्राम प्रधानों के द्वारा डॉ भरत भूषण भगत के बहकावे पर धांधली एवं अनियमितता तथा असामाजिक संगठनों के साथ गलत सांठगांठ रखने का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में आवेदक से स्पष्टीकरण की मांग की गई।

 

सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *