अबू धाबी टी 10 टूर्नामेंट में बांग्ला टाइगर्स की कप्तानी करेंगे फाफ डु प्लेसिस
दुबई, 28 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अबू धाबी टी 10 टूर्नामेंट के आगामी पांचवें संस्करण के लिए बांग्ला टाइगर्स का कप्तान बनाया गया है।
अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक मंजूरी के साथ अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के तत्वावधान में इस आयोजन का मंचन किया जा रहा है।
डु प्लेसिस ने 2011 में शुरू हुए करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट, 143 एकदिवसीय और 50 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की है।
बांग्ला टाइगर्स टीम में शामिल होने के बारे में डु प्लेसिस ने कहा, ‘टी-10 लीग का हिस्सा बनना रोमांचक है। मैं इस लीग में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ जुड़ने और टीम बांग्ला टाइगर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। यह क्रिकेट के खेल के लिए एक रोमांचक समय है। टी-10 जैसी लीग के लिए इतनी कड़ी मेहनत करते हुए और खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए इस तरह के रोमांचक प्रारूपों की पेशकश करते हुए देखना दिल को छू लेने वाला है। मैं लीग में खेलने का और इंतजार नहीं कर सकता।’
बांग्ला टाइगर्स के मालिक मोहम्मद यासीन चौधरी ने कहा, ‘हमारे टीम में फाफ जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी का होना बहुत अच्छा है। हम सभी ने विभिन्न प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके कारनामों को देखा है। वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं। हमारे टीम में उनका होना एक बहुत बड़ा सम्मान है। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने मैदान पर और बाहर दोनों जगह क्या हासिल किया है। मैं बांग्ला टाइगर्स परिवार में फाफ का तहे दिल से स्वागत करता हूं।’