हरियाणा से ट्रक में छिपकर आए 70 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, जांच को भेजा

0

कानपुर देहात, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के कहर के बीच रसूलाबाद में एक ट्रक में हरियाणा से छिपकर आ रहे 70 लोगों को पुलिस ने पकड़कर जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है।

कोविड-19 से पूरे देश में दहशत है। केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो जहां हैं वहीं रहें और खुद को सुरक्षित रखें। आवागम न करें और ज्यादा से ज्यादा साफ-सफाई रखें। लेकिन इस अपील को लोग गंभीरता से लेते हुए नहीं दिख रहे हैं। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के पूरे राज्य में लॉकडाउन करने की स्थिति आ गई है। इसी कड़ी में मंगलवार के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड तिराहे पर शक होने पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका। उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में 70 लोग छिपकर हरियाणा से घर लौट रहे थे। इनमें छात्र और मजदूर सभी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को सभी को ट्रक से उतार लिया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद भेज दिया।

रसूलाबाद थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया कि एकसाथ ये लोग चोरी-छिपे जा रहे थे। एसआई शिवशंकर और उमेश शर्मा ने ट्रक की जांच की तो पकड़े गए। हमने उनको सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। सब कुछ सही पाए जाने पर इन सभी को घर भेज दिया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *