26 दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे हैं अभिषेक बच्चन, बिग बी ने यूं बढ़ाया हौसला

0

अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। अभिषेक बच्चन लगभग 26 दिनों से अस्पताल में हैं। 11 जुलाई को अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती किया गया था। अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर 2 अगस्त को घर लौट आए थे, लेकिन अभिषेक बच्चन अब भी कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में ही हैं। वहीं अब अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपना मेडिकल चार्ट शेयर किया है। अभिषेक बच्चन ने एक व्हाइट बोर्ड की तस्वीर शेयर की है, जिस पर माई केयर बोर्ड लिखा है। अभिषेक ने लिखा-‘अस्पताल में 26 दिन हो चुके हैं, लेकिन डिस्चार्ज का कोई प्लान नहीं है।’
अभिषेक के इस पोस्ट पर उनके फैंस उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं। वहीं उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर बेटे अभिषेक बच्चन का हौसला बढ़ाया है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के सामने कोरोना वायरस की आकृति को किक करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही अमिताभ ने प्रसून जोशी की कविता की कुछ पंक्तियों को शेयर किया। बिग बी ने लिखा-‘धरा हिला गगन गुंजा, नदी बहा पवन चला,विजय तेरी हो जय तेरी, ज्योति सी जला जला, भुजा भुजा फड़क फड़क, रक्त में धड़क धड़क, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक धधक, हिरन सी सजग सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू, थके न तू, झुके न तू, थमे न तू’-कवि प्रसून जोशी।’
बच्चन परिवार में जया बच्चन को छोड़कर अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। हाल में अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीते हैं। उससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्य बच्चन ने कोरोना को मात देकर घर वापस आ गई थी। जूनियर बच्चन अभी अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में हैं। फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन ने हाल ही में वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज से अपना डिजिटल डेब्यू किया है। वह जल्द ही फिल्म बिग बुल, लूडो और बॉब बिस्वास में नजर आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *